आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 16 मई,बहुजन समाज पार्टी (बसपा) डिंडोरी जिला इकाई ने मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों में मेटो की अनिवार्य नियुक्ति को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। बसपा के जिला अध्यक्ष असग़र सिद्दीकी के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में मांग की गई है कि निर्माण कार्यों में मेटो का स्पष्ट प्रावधान किया जाए और मेट मास्टर जनरेट किया जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि कई निर्माण कार्यों के एस्टीमेट बनाते समय डीपीआर में मेट का प्रावधान नहीं रखा गया है, जिससे हितग्राहियों को नुकसान हो रहा है। ऐसे सभी कार्यों में मेट की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही हर 40 मजदूरों पर एक मेट का प्रावधान रखते हुए मेट मास्टर जनरेट किया जाना चाहिए।
बसपा नेताओं ने आग्रह किया कि मनरेगा मेटो का नाम मास्टर में जनरेट न होने की स्थिति में मेटो का अलग से मेट मास्टर जनरेट किया जाए। ज्ञापन में इस व्यवस्था को तत्काल लागू करने की मांग की गई है।