आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 16 मई,जिले में पुलिस के खिलाफ युवाओं का आक्रोश देखने को मिला है, दरअसल शहपुरा थाना क्षेत्र में करौंदी निवासी एक युवक को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है,भारी तादात में युवाओं ने एसडीएम शहपुरा को ज्ञापन सौँप कार्यवाई की मांग की है,वहीं युवक के पक्ष में भारतीय किसान संघ ने भी ज्ञापन सौँपा है।बताया जा रहा है की 12 मई को युवक अपने साले की शादी से घर लौट रहा था इस दौरान पुलिस ने बटौंधा चौराहे के पास उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, युवक ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की है, वहीं मामले में शहपुरा एसडीएम ने बताया की तीन पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया है, और मामले की जाँच की जा रही है।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि डिण्डौरी जिले के थाना शहपुरा अन्तर्गत ग्राम करौंदी निवासी मंगल चक्रवर्ती पिता सुनवा चक्रवर्ती को पुलिस थाना शहपुरा के पुलिसकर्मियों के द्वारा गश्ती के दौरान बेरहमी से मारपीट कर गंभीर चोटें पंहुचाई गई है। मंगल चक्रवर्ती के द्वारा पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने के लिये गया तो पुलिस थाना प्रभारी अनुराग जामदार के द्वारा धमकी दिया गया कि, इसकी शिकायत यदि कहीं किये तो झूठे प्रकरण दर्ज कर जेल भिजवाने की धमकी दी है।
पुलिस थाना शहपुरा में शिकायत दर्ज न होने पर पीड़ित मंगल चक्रवर्ती पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया जो कि, अखबारों के माध्यम से जानकारी लगी कि, पीडित को पुलिसकर्मियों से बेरहमी से पीटा है जो कि, मानवता को शर्मशार कर देने जैसे घटना है।
थाना प्रभारी शहपुरा के द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई, जबकी घटना की वीडियों फुटेज व पीड़ित के चोट की छायाचित्र देखने पर झकझोर कर देने जैसे कृत्य किया गया है जो पुलिस प्रशासन के देशभक्ति के भाव को धूमिल करता है तथा शहपुरा पुलिस वर्तमान में गुण्डागर्दी प्रवृत्ति में अपना रूतवा जमाये हुए है। जिससे शहपुरा पुलिस के विरूद्ध क्षेत्र के जनमानस में आक्रोश व्याप्त है तथा दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करते है। यदि घटना कारित पुसिसकर्मियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती तो आमजनता पुलिस थाना शहपुरा का घेराव करने में मजबूर होगी तथा पीड़ित मंगल चक्रवर्ती को न्याय प्राप्त करने हेतु माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के शरण में जाने को मजबूर होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि उपरोक्त तथ्यों के प्रकाश में पुलिस थाना शहपुरा, जिला डिण्डौरी के पुलिसकर्मियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही कर पीडित मंगल चक्रवर्ती को न्याय दिलाया जाए।