आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 15 मई,प्रदेश भर में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला डिंडोरी श्रीमती वाहिनी सिंह द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बजाग विवेक गौतम, थाना प्रभारी समनापुर के मार्गदर्शन में चौकी अमरपुर थाना समनापुर के अपराध क्रमांक 153/25 धारा 137(2)बीएनएस में गुमशुदा बालिका उम्र 16 वर्ष को आज दिनांक 15.5.25 को दस्तयाब किया गया । दस्तयाबी उपरांत गुमशुदा बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया।
दस्तयाबी टीम में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अतुल हरदहा, सउनि रामरतन झारिया,59 अजीत धुर्वे की भूमिका रही ।