जबलपुर में आयोजित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रांत संयोजक बैठक में दिखेगी डिंडोरी की झलकियां
आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 15 मई,शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की वार्षिक प्रांत संयोजक बैठक इस वर्ष 24-25 मई 2025 को शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, मंडला (जबलपुर) में आयोजित की जा रही है। यह बैठक न्यास के संगठनात्मक ढांचे की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसमें देशभर के 40 से अधिक प्रांतों से लगभग 120 प्रांत संयोजक और सह-संयोजक भाग लेंगे। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी की विशेष उपस्थिति इस आयोजन में रहेगी।
बैठक में हाल ही में प्रयागराज में भव्य रूप से संपन्न ज्ञान महाकुंभ की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। साथ ही देशभर के प्रांतों में बीते वर्ष आयोजित कार्यक्रमों, अभियानों और शैक्षिक गतिविधियों का वृत्त प्रस्तुत किया जाएगा। आगामी वर्ष के लिए भारतीय शिक्षा, संस्कृति और मूल्यों पर आधारित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस बैठक में देश के कई कुलपति, संस्थानों के निदेशक, शिक्षाविद आदि भी भाग लेंगे, जो भारतीय दृष्टिकोण से शिक्षा के पुनर्निर्माण पर अपने विचार साझा करेंगे।
इस बैठक में न्यास के डिंडोरी जिले से भी सहभागिता रहेगी।
समापन दिवस 25 मई को “शिक्षा में भारतीयता” विषय पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षा जगत के गणमान्य व्यक्तियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता अपेक्षित है। यह बैठक भारतीय शिक्षा के भविष्य की दिशा तय करने में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी।