ग्राम पंचायत मुड़िया कला में पर्कुलेशन टैंक के नाम पर बड़ा घोटाला - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम पंचायत मुड़िया कला में पर्कुलेशन टैंक के नाम पर बड़ा घोटाला

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 1 जुलाई,आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के पंचायतों को सरपंच,सचिव, उपयंत्री एवं जनपद स्तर के अधिकारियों ने मनरेगा योजना को लूट खसूट का अड्डा बना लिया है, जिले में आए दिन भ्रष्टाचार/घोटालो की खबरें सुर्खियां बटोर रही है, एक ऐसा ही मामला जनपद डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया कला का प्रकाश में आया है, जहां पर सरपंच,सचिव एवं उपयंत्री इन तीनों  की सांठ-गांठ से पीपर टोला में निर्मित पर्कुलेशन टैंक में भारी भरकम भ्रष्टाचार उजागर हुआ है! जहां ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पर्कुलेशन टैंक के निर्माण में नींव में काली मिट्टी के लौंदे नहीं डालने के कारण नींव से पानी का बहुत ज्यादा रिसाव हो रहा है,एवं परकुलेशन टैंक बीचो-बीच से फट गया है, जिस कारण लगभग 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित पर्कुलेशन टैंक में भरी बरसात में 10 ड्रम पानी भी नहीं बचा है! पर्कुलेशन टैंक का निर्माण कर बरसात का पानी इकट्ठा किया जाना था, ताकि ग्रामीणों को इसका फायदा मिल सके, किंतु गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य एवं भ्रष्टाचारी के कारण यह पर्कुलेशन टैंक अपने उद्देश्य की ही पूर्ति नहीं कर पा रहा है! साथ ही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पर्कुलेशन टैंक के बेस्ट बेयर निर्माण कार्य में भी गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराया गया है, जिससे बेस्ट बेयर की दीवार जगह-जगह से दरक गई है, साथ ही परकुलेशन टैंक के बेस्ट बेयर में एप्रोन का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे तेज बहाव के कारण मिट्टी धसकते जा रही है, निर्माण स्थल पर निर्मित साइन बोर्ड अधूरा पड़ा हुआ है, पूरा का पूरा निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाकर,इन भ्रष्टाचारियों ने अपनी जेब भरने के लिए जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य का एम आई एस करा कर भुगतान प्राप्त करने की जुगत में लग पड़े हैं!ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक इस निर्माण कार्य का सही तरीके से क्रियान्वयन ना करा दिया जाए, इस निर्माण कार्य का भुगतान न किया जाए!


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।