मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्रीमति वाहनी सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं एसडीओपी बजाग विवेक गौतम के निर्देशन में एफएसएल टीम बालाघाट द्वारा घटना स्थल निरीक्षण एवं वीडियोग्राफी की गई। जाँच के दौरान मृतिका की पुत्री एवं अन्य ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त कर आरोपी दद्दू उर्फ राधे, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम जलेगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने आपसी रंजिश एवं मृतका पर जादू-टोना करने के संदेह के चलते धारदार हथियार से हत्या करना स्वीकार किया।
पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1), 332(a) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस सफल अन्वेषण एवं शीघ्र गिरफ्तारी में एसडीओपी बजाग विवेक गौतम, थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक हरिशंकर तिवारी, उप निरीक्षक पारस यादव, चौकी प्रभारी अमरपुर सउनि अतुल हरदाहा, सउनि रामरतन झारिया, प्र.आर. गंगा यादव, एवं आर. अजीत धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही, जिनकी प्रशंसा पुलिस अधीक्षक डिंडोरी द्वारा की गई।