राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 30 सितम्बर,सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंडल सक्का में विशाल कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक शहपुरा ओमप्रकाश धुर्वे विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री बद्री प्रसाद साहू , की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तेली चित्र पर पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया।
इसके पश्चात सभी अतिथियों का साल श्री फल भेंट कर स्वागत किया गया, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को सभी संस्थाओं की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में विकसित भारत, आत्म निर्भर भारत के तहत अलग-अलग प्रकार का आयोजन किया गया जिसमें मैराथन दौड़, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
सर्वप्रथम मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें
बालक दौड़
प्रथम स्थान - रमेश भवेदी हाई स्कूल किसलपुरी
बालिका दौड़
प्रथम स्थान - धनवंती मरावी हाई स्कूल किसलपुरी
तत्पश्चात खेलकूद बालक कबड्डी प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान- सीनियर बालक छात्रावास सक्का
द्वितीय स्थान- हायर सेकेण्डरी स्कूल किसलपुरी ने प्राप्त किया।
बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान - आदिवासी सीनियर बालिका छात्रावास किसलपुरी
द्वितीय स्थान - हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्का ने अर्जित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में
प्रथम स्थान - हायर सेकेण्डरी स्कूल किसलपुरी
द्वितीय स्थान - हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्का
तृतीय स्थान - हाई स्कूल धनवासी ने प्राप्त किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान - रेशमी सैयाम हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्का
द्वितीय स्थान - सौरभ सोनवानी हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्का
तृतीय स्थान - विवेक बनवासी हायर सेकेण्डरी स्कूल सक्का
माननीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त खिलाड़ियों को उचित इनाम एवं मैडल व ट्राफी से सम्मानित कर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसी क्रम में माननीय अतिथियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सक्का अनिल साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा महामंत्री सुरेश नायक , जनपद सदस्य पुष्पराज तेकाम सरपंच द्रोपती परस्ते वरिष्ठ रामकृष्ण नायक ज, विनोद पाठक, लक्ष्मी यादव, इमरत परस्ते, संतोष चंद्रोल, दिलीप धार्या, रजनी उद्दे सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय के स्टाॅफ सहित छात्र-छात्राएं एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

