31 अक्टूबर को मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

31 अक्टूबर को मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित


 आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 31 अक्टूबर,कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2025 को जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। यह दिवस भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया। इस अवसर पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गये। 

जिसमें 31 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे कलेक्टर श्रीमती भदोरिया ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी को “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाई। साथ ही “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन स्थानीय स्तर पर किया गया। समस्त पुलिस स्टेशनों में शुभारंभ समारोह, एकता शपथ ग्रहण समारोह, स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटो प्रदर्शनी, वृक्षारोपण, रैलियाँ, एकता दौड़, निबंध, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। 

 कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अपने उद्बोधन में कहा - “सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण से भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। आज का दिन हमें यह संदेश देता है कि राष्ट्र की अखंडता और एकता सर्वोपरि है। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।”


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।