जिसमें 31 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे कलेक्टर श्रीमती भदोरिया ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी को “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाई। साथ ही “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन स्थानीय स्तर पर किया गया। समस्त पुलिस स्टेशनों में शुभारंभ समारोह, एकता शपथ ग्रहण समारोह, स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटो प्रदर्शनी, वृक्षारोपण, रैलियाँ, एकता दौड़, निबंध, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अपने उद्बोधन में कहा - “सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण से भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। आज का दिन हमें यह संदेश देता है कि राष्ट्र की अखंडता और एकता सर्वोपरि है। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।”

