राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 31 अक्टूबर,प्रदेश सरकार के द्वारा शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे छात्र छात्राओं को जो 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर मजरें टोला से कस्बे के विद्यालयों में अध्ययन करने आते है उन्हें निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत साईकिल प्रदान की जाती है! इसी तारतम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के 83 छात्र छात्राओं को जनपद उपाध्यक्ष रामकिशोरी ठाकुरके मुख्य अतिथिय एवं , सरपंच राजू बनवासी विशिष्ट अतिथि तथाआचार्य जे, पी, बिल्थरे बोंदर, प्रचार्य मोहम्मद शहीद खान साईकिल वितरण प्रभारी की उपस्थित में छात्र छात्राओं को विद्यालय परिसर में निःशुल्क साईकिल वितरण की गई साईकल पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे कक्षा नवमी में पढ़ने वाली छात्रा लक्ष्मी झारिया ने बताया कि वो 5 किलोमीटर दूर बरबसपुर गाँव से शाहपुर विद्यालय पढ़ने पैदल आना जाना पड़ता था जिसके कारण स्कूल पहुंचने में भी समय हो जाता था लेकिन अब साईकल मिलने से पैदल स्कूल आना जाना नहीं पड़ेगा वहीं नवमी के छात्र राजेश कुमार ने भी साईकल मिलने की खुशी जाहिर करते हुए बताया की पैदल स्कूल आने जाने से अक्सर वो स्कूल पहुंचने में लेट हो जाता था जिससे पढ़ाई पर भी असर पड़ता था लेकिन शासन द्वारा निःशुल्क साईकल मिलने से समस्या नहीं होगी साईकल वितरण कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही !

