आई विटनेस न्यूज 24, शक्रूवर, 31 अक्टूबर, मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतेंकरने और वीडियो दिखाने का गंभीर आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ POCSO एक्ट, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
टीचर दिखाता था अश्लील वीडियो, फिर करता था छेड़खानी
जानकारी के अनुसार, यह मामला भिंड जिले के एक सरकारी स्कूल का है, जहां रामेंद्र सिंह कुशवाहा नाम का शिक्षक पदस्थ था। आरोप है कि वह कक्षा में छात्राओं को जबरदस्ती अश्लील वीडियो दिखाता था और इसके बाद उनके साथ छेड़खानी करता था।जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो आरोपी टीचर ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को यह बात बताई, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
डर के चलते छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा
आरोपी की इन हरकतों से परेशान होकर छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया। जब कई दिनों तक छात्राएं स्कूल नहीं पहुंचीं, तो माता-पिता ने पूछताछ की। तब छात्राओं ने पूरी कहानी बताई कि शिक्षक उन्हें किस तरह डराता और परेशान करता था।
प्रिंसिपल से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
छात्राओं के परिजनों ने पहले स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मजबूर होकर परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ देहात थाना भिंड में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट, एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया है।वहीं, शिक्षा विभाग ने भी इस गंभीर प्रकरण को देखते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित (Suspended) कर दिया है।
जांच जारी, स्थानीय लोगों में रोष
भिंड पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की सघन जांच की जा रही है और पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
