आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 29 अक्टूबर,जिला कलेक्टर (जनजातीय कार्य) कार्यालय डिंडोरी द्वारा जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन और प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिगत प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
अजय मरकाम, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. चाँदरानी होंगे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समनापुर,
शिवनारायण सिंह परस्ते, व्याख्याताहाई स्कूल कमरासोढ़ा होंगे प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अमरपुर, अयोध्या सिंह मरावी, व्याख्याता शा.उ.मा.वि. गाड़ासरई होंगे प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बजाग, एम.के. राय, व्याख्याताहाई स्कूल बुढईगढ़ होंगे प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शहपुरा, सामल सिंह मरावी, उ.मा.शि.उत्कृष्ट विद्यालय मेहंदवानी होंगे प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मेहंदवानी, सतीशा कुमार धुर्वे, शा.उ.मा.वि. प्राचीन डिंडोरी होंगे प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डिंडोरी, बिंदाराम कुशराम, शा.उ.मा.वि. रूसा होंगे प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करंजिया
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया द्वारा इस आदेश में उल्लेख किया गया है कि सभी नव नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने पूर्व प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से 31 अक्टूबर 2025 तक पदभार ग्रहण कर लें।

