आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 16 अक्टूबर,मानवाधिकार संगठन, नई दिल्ली ने कमल नारायण श्रीवास्तव को संगठन का जिला अध्यक्ष (डिण्डौरी) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के संविधान में निहित प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पटेल एवं जबलपुर संभागीय अध्यक्ष डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव की विशेष अनुशंसा पर की गई है।कमल नारायण श्रीवास्तव की नियुक्ति पर उनके परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सभी ने उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करने तथा जिले में मानवाधिकारों की रक्षा और जनसेवा के लिए समर्पित रहने की शुभकामनाएँ दी हैं।संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि कमल नारायण श्रीवास्तव के नेतृत्व में डिण्डौरी जिले में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता और जनहित के कार्यों को नई दिशा मिलेगी।

