आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 15 अक्टूबर,जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजौरी में शनिवार को जबलपुर-अमरकंटक मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक और मालवाहक ऑटो की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे, तभी ग्राम बिजौरी के पास सामने से आ रहे मालवाहक ऑटो से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक सुफल परना (23 वर्ष, निवासी पिंडरुखी) और ऑटो चालक अरविंद परस्ते (22 वर्ष, निवासी बिलाईखार) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय डिंडौरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही गाड़ासरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय डिंडौरी में इलाज के लिए रवाना कराया, जिला चिकित्सालय डिंडौरी में घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

