सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न-दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कार्ययोजना तैयार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न-दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कार्ययोजना तैयार

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 15 अक्टूबर,  जिले में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से आज 15 अक्टूबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने की।

 बैठक में ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक सुधार कार्यों पर चर्चा करते हुए एक ठोस कार्ययोजना तैयार की गई। साथ ही, शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों के प्रबंधन, सड़कों पर फैले अतिक्रमणों को हटाने, ऑटो स्टैंड एवं चौपाटी हेतु उचित स्थान निर्धारण, तथा व्यस्ततम चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में परिशोधन कार्य जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

 कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित में सड़क दुर्घटनाओं को रोकना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ को निर्देशित किया कि शहर की सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को चिन्हांकित कर उन्हें गौशालाओं में भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।

          बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, अपर कलेक्टर  जेपी यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन, एसडीएम शहपुरा एैश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर  वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर  अक्षय डिगरसे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तहसीलदार, जिला परिवहन अधिकारी, यातायात प्रभारी, कार्यपालन यंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग जबलपुर, प्रबंधक म.प्र. सड़क विकास प्राधिकरण जबलपुर, प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना डिंडौरी, तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी एवं शहपुरा उपस्थित रहे।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।