आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 13 अक्टूबर, जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। खेतों में खड़ी सोयाबीन, उड़द और धान की फसलें सड़ने लगी हैं, जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। किसानों की इसी गंभीर स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि अतिवृष्टि से किसानों की हालत दयनीय हो गई है। खेतों में लगी मेहनत और पूंजी पानी में बह गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सर्वे और मुआवजा वितरण की कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिले के सभी प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को भेजकर नुकसान का आकलन कराया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके और वे अगली फसल की तैयारी कर सकें।

