थाना गाडासरई पुलिस की बड़ी कार्यवाही — अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, शराब व वाहन जप्त - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

थाना गाडासरई पुलिस की बड़ी कार्यवाही — अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, शराब व वाहन जप्त



 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 13 अक्टूबर,थाना गाडासरई पुलिस ने रविवार की मध्यरात्रि में अवैध शराब का परिवहन करते दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 52 हजार रुपये कीमत की 62 लीटर अंग्रेजी शराब तथा एक चारपहिया वाहन को जप्त किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्रवाई

डिण्डौरी पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह के निर्देशन पर जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को पूर्व में ही सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी के पालन में जिले भर में निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, दिनांक 12 अक्टूबर 2025 की रात थाना गाडासरई पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ.अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  सतीष द्विवेदी के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया।

मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दमहेड़ी की ओर से एक सफेद वैन (क्रमांक MP52TA0601) में अवैध शराब लेकर गोरखपुर की ओर जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही गाडासरई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोरखपुर के आगे नाकाबंदी की। कुछ देर बाद संदिग्ध वैन दिखाई दी, पुलिस को देखकर वाहन चालक ने चकमा देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस दल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

दो आरोपी गिरफ्तार

वाहन की तलाशी लेने पर 62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ में वाहन चालक सुरेन्द्र साहू निवासी माधोपुर ने बताया कि वह यह शराब शिवम दूबे निवासी गोरखपुर के कहने पर विक्रय हेतु लेकर आ रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कानूनी कार्रवाई

गाडासरई पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 294/2025 दर्ज करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को न्यायालय डिण्डौरी में पेश कर जेल भेजा गया है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस दल

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरवर सिंह उइके, उपनिरीक्षक ध्रुव कुमार सिंह, प्रआर सत्यनारायण पटेल, प्रआर पंकज सिंह, आर आशीष लांजेवार, आर धनंजय पारधी, आर विकास, आर संदीप, प्रआर सिद्धू सिंह तथा गवाह बुधराम मौलिया और सुभाष मरावी की सराहनीय भूमिका रही।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।