नवागत कलेक्टर श्रीमती अंजु पवन भदौरिया ने संभाला कार्यभार, विभागीय योजनाओं की समीक्षा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नवागत कलेक्टर श्रीमती अंजु पवन भदौरिया ने संभाला कार्यभार, विभागीय योजनाओं की समीक्षा

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 3 अक्टूबर,नवागत कलेक्टर श्रीमती अंजु पवन भदौरिया ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए विकास कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास जन -मन, धरती आवा, मां की बगिया, सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली।

         कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे पात्र हितग्राही तक पहुँचना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से डिंडौरी जिले को एक उदाहरण के रूप में पूरे प्रदेश में प्रस्तुत किया जाएगा।

         कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कई विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है और कहीं-कहीं एक ही शिक्षक के भरोसे स्कूल चल रहा है। ऐसी स्थिति में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर ठोस पहल की जाएगी। जिले में अधिकारियों की संख्या सीमित है, लेकिन सभी मिलकर पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासन के माध्यम से डिंडौरी को विकास की दिशा में अग्रसर करेंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकताओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचे। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समयबद्धता के साथ कार्य करना प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी है।

      बैठक में अपर कलेक्टर जेपी यादव, एसडीएम शहपुरा एैश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग रामबाबू देवागंन, डिप्टी कलेक्टर अक्षय डिगरसे, सहायक आयुक्त जनजतीय कार्य विभाग राजेन्द्र कुमार जाटव सहित जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।