थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी गई मोटर साइकिल को आरोपी के कबजे से जबलपुर से किया गया बरामद - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी गई मोटर साइकिल को आरोपी के कबजे से जबलपुर से किया गया बरामद

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 16 अक्टूबर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व में निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डिण्डौरी  सतीष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 218/25 धारा 303(2) BNS में चोरी गई होंडा लीवो मोटरसाइकिल क्रमांक MP-52 MC-1698 एवं आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित की गई।

टीम द्वारा सतत खोजबीन करते हुए दिनांक 14.10.2025 को आरोपी रवि उर्फ छोटू मरावी पिता स्व. मायाराम मरावी, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम फरकी थाना शाहपुर, जिला डिण्डौरी को ग्राम आमखोह थाना खमरिया, जिला जबलपुर से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 15.10.2025 को माननीय न्यायालय डिण्डौरी में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, ASI मनमोहन सिंह, प्र.आर. विकास पटेल, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. सतेंद्र डहेरिया, आर. अवनीश यादव, प्र.आर. मुकेश प्रधान एवं आर. जगदीश की सराहनीय भूमिका रही।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।