आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 16 अक्टूबर,नगर परिषद डिंडोरी द्वारा बाजार वसूली का ठेका प्राप्त ठेकेदार द्वारा छोटे रेडी व्यापारियों एवं फुटपाथ विक्रेताओं से अवैध रूप से राशि वसूले जाने की शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया।जिले के वरिष्ठ पत्रकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। पत्रकार ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की “लोकल फॉर वोकल” की अपील का हवाला देते हुए कहा कि जहाँ एक ओर सरकार छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित कर रही है, वहीं नगर परिषद का ठेकेदार उन्हीं छोटे कारोबारियों से जबरन टैक्स वसूल कर रहा है।शिकायत के बाद नगर परिषद डिंडोरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ठेकेदार मेसर्स नीका ट्रेडर्स, अनूपपुर को नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि अनुबंध पत्र की शर्तों के विपरीत कार्य किया गया है तथा शासन के निर्देशों की अवहेलना की गई है। ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि वह तत्काल अवैध वसूली बंद करे और उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे, अन्यथा अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।नगर परिषद की इस त्वरित कार्रवाई से छोटे व्यापारियों में राहत मिलेगी।

