पानी की किल्लत से ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पानी की किल्लत से ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 16 अक्टूबर,आदिवासी बहुल इलाकों में पानी की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। इसी कड़ी में जनपद करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत धवाडोंगरी के ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह डिंडौरी-अमरकंटक मार्ग पर ककंधारा के पास चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 9 महीनों से पंचायत में जल जीवन मिशन (नल जल योजना) के तहत पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है।
कुआं और अन्य जलस्रोत दूषित होने से ग्रामीण मजबूरन गंदा पानी पीने को विवश हैं। गांव में कराए गए बोर भी फेल हो चुके हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। इससे नाराज ग्रामीण सुबह करीब 9 बजे सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गाड़ासरई, पीएचई विभाग के इंजीनियर अंशुल बिसेन, नायब तहसीलदार करंजिया शैलेश गौर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इंजीनियर सहित अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि नल जल योजना को तुरंत शुरू किया जाएगा।
तत्काल बोरिंग मशीन बुलाकर बंद पड़े बोर की सफाई शुरू कराई गई। इसके बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। सुबह 9 बजे से लगा चक्का जाम करीब 10:30 बजे समाप्त हुआ, जिसके बाद सड़क पर आवागमन बहाल हो सका।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।