आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 16 अक्टूबर,आदिवासी बहुल इलाकों में पानी की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। इसी कड़ी में जनपद करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत धवाडोंगरी के ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह डिंडौरी-अमरकंटक मार्ग पर ककंधारा के पास चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 9 महीनों से पंचायत में जल जीवन मिशन (नल जल योजना) के तहत पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है।
कुआं और अन्य जलस्रोत दूषित होने से ग्रामीण मजबूरन गंदा पानी पीने को विवश हैं। गांव में कराए गए बोर भी फेल हो चुके हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। इससे नाराज ग्रामीण सुबह करीब 9 बजे सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गाड़ासरई, पीएचई विभाग के इंजीनियर अंशुल बिसेन, नायब तहसीलदार करंजिया शैलेश गौर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इंजीनियर सहित अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि नल जल योजना को तुरंत शुरू किया जाएगा।
तत्काल बोरिंग मशीन बुलाकर बंद पड़े बोर की सफाई शुरू कराई गई। इसके बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। सुबह 9 बजे से लगा चक्का जाम करीब 10:30 बजे समाप्त हुआ, जिसके बाद सड़क पर आवागमन बहाल हो सका।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

