दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहपुरा में खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहपुरा में खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 16 अक्टूबर,आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए मिलावटी एवं अस्वच्छ खाद्य पदार्थों की बिक्री पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर महोदया के आदेश तथा एसडीएम शहपुरा के निर्देशन में दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को खाद्य आपूर्ति विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा नगर के विभिन्न मिष्ठान एवं डेयरी प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने गुणवत्ता युक्त एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री के उपयोग के लिए दुकानदारों को निर्देशित किया। डिंडोरी रोड स्थित राधिका बेकरी में पनीर के प्राथमिक परीक्षण में गुणवत्ताहीन पाए जाने पर नमूना लिया गया तथा 3 किलोग्राम पनीर को नष्ट कराया गया।

विनय डेयरी से दूध एवं पनीर, अम्बे बेकरी से पनीर, खोवा, सोन पापड़ी एवं लड्डू के सैंपल लिए गए। बीकानेर मिष्ठान से कुंडा पेड़ा एवं अंजीर बर्फी के नमूने लिए गए तथा मिठाई पर लगाई जाने वाली चांदी वर्क की भी जांच की गई। बीकानेर मिष्ठान में रसमलाई की स्पॉट टेस्टिंग की गई, जो सही पाई गई। दुकानदारों को मिठाई निर्माण में केवल गुणवत्ता युक्त रंगों के प्रयोग के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा जमुना होटल एवं दुर्गा स्वीट्स का भी निरीक्षण किया गया। सड़क किनारे स्थित दुकानों में खाद्य पदार्थों को ढककर विक्रय करने हेतु विशेष निर्देश दिए गए।

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार शहपुरा सुंदरलाल यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रभा टेकाम, एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी जयंत असराटी उपस्थित रहे।

 

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।