समस्त अहीर महासभा जिला डिंडोरी का नए जिला कार्यकारिणी का गठन कार्यक्रम हुआ संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

समस्त अहीर महासभा जिला डिंडोरी का नए जिला कार्यकारिणी का गठन कार्यक्रम हुआ संपन्न

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 16 अक्टूबर,समस्त अहीर महासभा जिला डिंडोरी का नए जिला कार्यकारिणी गठन हेतु नर्मदा पुल जबलपुर रोड़ के पास यादव समाज धर्मशाला  में समस्त अहीर महासभा जिला डिंडोरी का बैठक आयोजन किया गया । जिसमें सातों मंडल डिंडोरी , समनापुर , बजाग , करंजिया , मेंहदवानी व शहपुरा के मंडल अध्यक्ष , सचिव , मंडल कार्यकारिणी के सदस्य , ग्राम कार्यकारिणी के सदस्य व स्वजाति बंधु उपस्थित रहे । बैठक की शुभारंभ श्रीराधाकृष्ण भगवान के चलचित्र पर पूजन , अर्चन कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को सभी लोगों की सहमति से निर्वाचित किया गया।  जिसमें समस्त अहीर महासभा जिला डिंडोरी के जिला अध्यक्ष के रूप में रोहित यादव,मदन यादव( उपाध्यक्ष ), राजाराम यादव( सचिव ),राकेश यादव( सह सचिव ),लखन यादव(कोषाध्यक्ष ),रामकुमार यादव( उप कोषाध्यक्ष ), सुरेश यादव( कार्यालय उपाध्यक्ष ),शंकर यादव( कार्यालय मंत्री ) तुलाराम यादव , राजेंद्र यादव , जुगनंदन यादव ( महामंत्री ) व अन्य पदों पर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा सभी नव निर्वाचित सदस्यों का फूलमाला , तिलकवंदन से स्वागत कर सपथ ग्रहण कराया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष रोहित यादव के द्वारा सभी स्वजाति बंधुओं को एकजुट होकर और मिलकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।  इस दौरान मंडल अध्यक्ष भारत यादव , सुमेरी यादव , मुनीराम यादव , इतवारी यादव , परसादी यादव , रामकुमार यादव , शिव प्रसाद यादव , ब्लॉक सचिव वेद प्रकाश यादव सहित स्वजाति बंधु उपस्थित रहे ।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।