ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 23 अक्टूबर,डिंडोरी के लाखों गांव में सी सी रोड निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भुगतान नहीं किया गया है, जिससे मजदूरों में आक्रोश है। मजदूरों का आरोप है कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत में तथा अधिकारियों को इसकी शिकायत की है लेकिन इसके बावजूद उन्हें मजदूरी भुगतान नहीं किया जा रहा है।मजदूरों ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन हर बार उन्हें टाल दिया जाता है। मजदूरों ने बताया कि दिवाली त्यौहार में उनके मजदूरी नहीं मिली मजदूरों ने मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द उनका भुगतान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
आरोप है कि जो व्यक्ति सी सी रोड सड़क निर्माण में रेत, गिट्टी,सीमेंट का सप्लाई नहीं किया है उसको मटेरियल सप्लायर का भुगतान कर दिया गया है। हालांकि इस मामले की जानकारी जैसे ही तत्कालीन सरपंच को लगा तो कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। और भुगतान को रुकवाने का गुहार लगाया है।ग्राम रोजगार सहायक ने अपने निजी खाते में राशि का आहरण किया है।जबकि जनपद पंचायत से शिकायत मिलने पर भुगतान में रोक लगाया गया था लेकिन पंचायत के जिम्मेदार भुगतान कर दिए।

