आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 1 नवंबर,शहपुरा क्षेत्र की सहकारी सोसायटी में किसानों को बुवाई के लिए जो गेहूं बीज वितरण किया जा रहा है, उसकी एक्सपायरी तिथि 25 जून 2025 पाई गई है। किसानों ने बताया कि सोसायटी से मिलने वाला यह बीज अब प्रयोग योग्य नहीं रह गया है, जिससे आगामी रबी सीजन की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
किसानों ने इस संबंध में नाराजगी जताते हुए कहा कि समय सीमा पार कर चुके बीज का वितरण किसानों के साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में एसडीएम शहपुरा तथा खाद्य विभाग के अधिकारी तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में किसानों को इस प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
ग्रामीणों का कहना है कि बुवाई का समय निकट है, ऐसे में यदि गुणवत्ता युक्त बीज समय पर उपलब्ध नहीं कराया गया, तो उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा।

