पत्नी-ससुर के संबंधों के शक में दामाद ने की ससुर की हत्या, शहपुरा पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पत्नी-ससुर के संबंधों के शक में दामाद ने की ससुर की हत्या, शहपुरा पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा


 आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 11 नवंबर,4 नवम्बर 2025 को थाना शहपुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुतली में शहपुरा–मेहद्वानी रोड किनारे एक खेत में एक अधेड़ पुरुष का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान विष्णु सिंह पिता जोन सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी गुतली रैयत के रूप में हुई।

मृतक के सिर और चेहरे पर किसी ठोस वस्तु से वार कर निर्मम हत्या की गई थी। इस पर थाना शहपुरा में अपराध क्रमांक 581/25, धारा 103(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित की गई विशेष टीम

श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं एसडीओपी शहपुरा के मार्गदर्शन में हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने हेतु थाना शहपुरा पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार मृतक के परिजनों, ग्रामीणों एवं परिचितों से पूछताछ की गई।

दामाद पर गहराया शक, पूछताछ में उगले राज

जांच के दौरान पता चला कि मृतक विष्णु सिंह का अपने दामाद भूपत सिंह मार्को से चैत नवरात्र के समय विवाद हुआ था, जिसके दौरान भूपत ने मृतक को जान से मारने की धमकी दी थी।

इसी आधार पर जब पुलिस टीम ने संदेही भूपत सिंह मार्को को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

पत्नी व ससुर के संबंधों पर शंका बनी हत्या की वजह

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी और मृतक विष्णु सिंह (ससुर) के बीच अनुचित संबंध की शंका थी। इसी कारण उसने बदला लेने की ठान ली थी।

दिनांक 03/11/2025 की रात्रि को जब मृतक खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा था, तब आरोपी ने मौका पाकर लकड़ी के चिल्पा (डंडे) से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस अंधे हत्याकांड का सफल खुलासा थाना शहपुरा प्रभारी अनुराग जामदार के नेतृत्व में किया गया।

टीम में शामिल –

सउनि नंदकिशोर झरिया, सहायक उपनिरीक्षक विपिन जोशी, प्रधान आरक्षक महिपाल पंद्रे, आरक्षक राघवेंद्र मरावी, प्रवीण अवस्थी एवं अभिषेक पांडे – की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।