आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 8 दिसम्बर तहसीलदार शहपुरा सुंदरलाल यादव ने रविवार को शहपुरा स्थित धान उपार्जन केंद्र क्रमांक 1 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान उपार्जन की समस्त प्रक्रिया का जायजा लिया और केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
तहसीलदार यादव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए किसानों के लिए उचित पानी की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था तथा ठंड के मौसम को देखते हुए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर पूरी की जाएं।
निरीक्षण के दौरान केंद्र में पटवारी आनंद डेहरिया भी मौजूद रहे।

