जनसुनवाई में 54 आवेदन प्राप्त—कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की संवेदनशील पहल, दिव्यांग महिला को मिली तुरंत ट्राईसाइकिल और सहायता - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जनसुनवाई में 54 आवेदन प्राप्त—कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया की संवेदनशील पहल, दिव्यांग महिला को मिली तुरंत ट्राईसाइकिल और सहायता

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 2 दिसम्बर,कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए लोगों ने कुल 54 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से कई मामलों का तत्काल निराकरण किया गया, जबकि शेष आवेदनों के लिए समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया।


इसी क्रम में ग्राम समनापुर की 44 वर्षीय दिव्यांग महिला श्रीमती पूनम यादव ने प्रधानमंत्री आवास एवं ट्राईसाइकिल की मांग का आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका ने बताया कि वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं और कुछ महीने पूर्व पति के निधन के बाद परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। कलेक्टर ने अत्यंत संवेदनशीलता दिखाते हुए मौके पर ही ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा उन्हें तुरंत अस्पताल भेजकर दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी करवाया, ताकि वे शासन की अन्य योजनाओं का लाभ सरलता से प्राप्त कर सकें। संबंधित विभागों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता से दिलाने के निर्देश भी दिए गए।

जनसुनवाई में अन्य मामलों पर भी कलेक्टर ने गंभीरता से कार्रवाई की। ग्राम लूटगांव क्षेत्र के श्री रेखचंद ने हाईटेंशन लाइन निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति 25 पेड़ों की कटाई एवं फसल क्षति की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने राजस्व एवं विद्युत विभाग को जांच कर उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम छांटा माल की एक आवेदिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास की किस्त खाते में स्थानांतरित न होने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं जनपद पंचायत बजाग के ग्राम पंडरूखी अंतर्गत पाखाटोला के ग्रामीणों द्वारा ग्रेवल सड़क निर्माण की मांग पर सीईओ बजाग को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए गए।

अंत में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।