आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 16 दिसम्बर,कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई आवेदनों का तत्काल समाधान कराया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित कुल 64 आवेदन प्रस्तुत किए, जिन मामलों का तुरंत समाधान संभव नहीं हो सका, उनके लिए आवेदकों को समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया। जिनमें जिले में किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा प्राप्त आवेदनों पर परीक्षण की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। इस क्रम में जिले के विभिन्न ग्रामों से किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें हितग्राहियों द्वारा योजना की किस्त नहीं मिलने, लाभ रोके जाने अथवा तकनीकी कारणों से भुगतान बाधित होने की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया गया है। इस दौरान एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
आवेदनों में उल्लेख किया गया है कि कुछ किसानों के नाम से योजना में पंजीयन होने के बावजूद ई-केवाईसी, आधार व बैंक खाते की लिंकिंग, भूमि अभिलेखों में त्रुटि अथवा पोर्टल संबंधी कारणों से किसान सम्मान निधि की राशि समय पर प्राप्त नहीं हो पा रही है। हितग्राहियों ने प्रशासन से प्रकरणों की जांच कर आवश्यक सुधार करते हुए लंबित किस्त जारी करने की मांग की है।
आवेदक गनपत सिंह निवासी वनग्राम हल्दीकरेली ने आवेदन प्रस्तुत कर किसान सम्मान निधि योजना की राशि प्राप्त न होने की मांग रखी, जिसमें सीईओ जनपद समनापुर को जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदिका संतोषी बाई ने पेंशन एवं एनपीएस की राशि प्रदाय कराए जाने की मांग की, जिस पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए।
प्रशासन द्वारा प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को परीक्षण एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अग्रेषित किया गया है। पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए दस्तावेजों का सत्यापन कर तकनीकी त्रुटियों के निराकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।

