आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 16 दिसम्बर,अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को रात्रि लगभग 2 बजे नायब तहसीलदार करंजिया द्वारा ग्राम खन्नात क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए एक डंपर को पकड़ा गया।
जांच के दौरान डंपर में मौके पर 15.1 घन मीटर रेत पाई गई। जप्त किए गए वाहन का पंजीयन क्रमांक सीजी 31 बी 9366 है, जिसके वाहन स्वामी का नाम सुशील सिंह, निवासी ग्राम पमरा, पोड़की बताया गया। मौके पर डंपर चालक रामप्रसाद, पिता मंगलू द्वारा रेत परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
दस्तावेजों के अभाव में डंपर को जप्त कर थाना करंजिया के सुपुर्द किया गया है। मामले में नियमानुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।

