ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 4 दिसम्बर, शास. आदिवासी सीनियर बालक छात्रवास शाहपुर मे मनाया गया जिसमे खेल कार्यक्रम रखा गया यह जिला मे पहला हॉस्टल है जोकि मध्य प्रदेश गीत के साथ ही खेल का कार्यक्रम किया गया जिसमें आज के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य शाहपुर से शाहिद खान कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सोनकिया प्रधान पाठक सांदीपनि विद्यालय नरिया विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह महंदेल निवृत शिक्षक राज्यपाल पुरस्कार विशिष्ट अतिथि मूलचंद मरावी शिक्षक सांदीपनि विद्यालय नरिया अरुण यादव, सांदीपनि विद्यालय नरिया पूर्व सरपंच शाहपुर पोंडी टोला से लोक सिंह परस्ते, एस.एम.सी निधि पवैया की उपस्थिति में आज शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास शाहपुर में खेल कार्यक्रम किया गया जिसका मंच संचालन एवं खेल कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक लक्ष्मण सिंह परस्ते के द्वारा किया गया उपरोक्त अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर सर्वप्रथम वॉलीबॉल मैच का फीता काटकर शुभारंभ किया गया जिसमें विजेता टीम पृथ्वी सेना प्रथम विजेता यंग ब्रदर सेकंड इसी तरह कबड्डी प्रतियोगिता में युवा पलटन टीम प्रथम युवा एक्सप्रेस टीम सेकंड स्थान प्राप्त किया इसी तरह क्रिकेट मैच में शक्ति 11 प्रथम विजेता द्वितीय पैंथर 11 द्वितीय विजेता इसी प्रकार खो खो टूर्नामेंट एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का कार्यक्रम आयोजन किया गया और कार्यक्रम के पश्चात सभी विजेता उपविजेता प्रत्येक बच्चों को इनाम पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया इस मैच में छात्रवासी छात्रों के द्वारा बड़ी हर्ष व्यक्त किया गया एवं खुशी जाहिर किए गए और आज छात्रावास में विशेष भोजन का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी पालक अभिभावक बैठकर एक साथ भोजन का आनंद लिए।

