आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 26 दिसम्बर डिंडोरी जिले के मानिकपुर क्षेत्र अंतर्गत दादरा राइस मिल के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बकरी चराने गया एक बालक सूअर बम की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि बालक बकरियां चरा रहा था, इसी दौरान जमीन में पड़ा सूअर बम अचानक उसके पैर के नीचे आ गया और विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से बालक का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही माता-पिता तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल बालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों द्वारा बालक का उपचार जारी है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जंगल और खेतों के आसपास इस तरह के खतरनाक सूअर बम लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

