अपर आयुक्त जबलपुर द्वारा शहपुरा में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अपर आयुक्त जबलपुर द्वारा शहपुरा में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण


 आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 3 दिसम्बर,आज अपर आयुक्त जबलपुर  अमर बहादुर सिंह ने शहपुरा क्षेत्र में विभिन्न राजस्व एवं प्रशासनिक कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा, तहसील कार्यालय शहपुरा तथा जनपद पंचायत शहपुरा का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

    निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ चर्चा कर अपने प्रशासनिक अनुभव भी साझा किए तथा बेहतर सेवा प्रदायगी के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

      अपर आयुक्त ने समय पालन, रिकॉर्ड संधारण, जनसुनवाई, फाइल प्रबंधन तथा नागरिकों को त्वरित सेवा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर देते हुए सभी विभागों को सतर्कता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।