आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 31 दिसम्बर, एसडीएम शहपुरा आईएएस ऐश्वर्य वर्मा ने बरगांव धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण कर धान उठाव की स्थिति और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने रिकॉर्ड देखते हुए पाया कि केंद्र में निर्धारित 600 स्लॉट में से अब तक 419 किसानों द्वारा धान विक्रय किया जा चुका है।एसडीएम वर्मा ने केंद्र में धान के उठाव की रफ्तार पर असंतोष जताते हुए बताया कि रेडी टू ट्रांसपोर्ट धान का उठाव फिलहाल करीब 63 प्रतिशत पर है, जिसे शीघ्र बढ़ाने के निर्देश दिए गए। धान के त्वरित परिवहन के लिए ट्रकों के साथ अतिरिक्त रूप से तीन ट्रैक्टर–ट्रॉलियां लगाई गई हैं, ताकि केंद्र पर धान का अधिक समय तक ठहराव न हो और खरीदी कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ट्रांसपोर्टर और केंद्र प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि वे उठाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें और समयबद्ध रूप से धान का परिवहन सुनिश्चित करें। जेएसओ जयंत असराटी को पूरे खरीदी और उठाव कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग कर प्रगति की जानकारी देने के लिए कहा गया।एसडीएम वर्मा ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि खरीदी केंद्र परिसर में धान के ढेर व्यवस्थित रूप से लगवाए जाएं, ताकि मौसमजन्य या अन्य कारणों से उपज को नुकसान न हो। साथ ही उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से कहा कि किसान जब भी अपनी उपज बेचने केंद्र पर आएं, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी का सामना न करना पड़े और आवश्यक सुविधा एवं मार्गदर्शन तत्काल उपलब्ध कराया जाए।
Home
Unlabelled
एसडीएम शहपुरा ने बरगांव धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
एसडीएम शहपुरा ने बरगांव धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।

