राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 16 जनवरी, जिले की अराजक हो चुकी यातायात व्यवस्था से किसी से छिपी नहीं है! क्षमता से अधिक सवारियां बैठालकर यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने सहित बगैर फिटनिस,बीमा, रजिस्ट्रेशन, के ऑटो वाहन सरपट सड़कों पर आखिर किसके रहमों करम पर दौड़ रहे हैं! इसका जवाब परिवहन विभाग सहित जिले की यातायात पुलिस सहित स्थानीय थाना पुलिस महकमें के पास भी नहीं है क्योंकि यह सब इन्हीं की निगहबानी में संभव हो रहा है!ये तमाम बातें लफबाजी नहीं हकीकत है!गौरतलब है कि क़स्बा शाहपुर से रोजाना ऐसे ऑटो वाहन जिला मुख्यालय के लिए सवारियां बैठालकर फर्राटे भर रहे हैं!जिनके न परमिट हैं और न ही रजिस्ट्रेशन, फिटनिस, और इंश्योरेंस हैं!यहां अहम सवाल यह है कि आए दिन यतायात पुलिस के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जाता है! पर इन अवैध रूप से संचालित ऑटो पर कभी इनकी नजर नहीं जाती और इनकी चैकिंग के दौरान ये ऑटो वाहन आसानी से इनकी नजरों के सामने से फर्रराटे भरते निकल जाती हैं! ऐसा ही कुछ आलम शाहपुर पुलिस महकमे का है! इनका भी चैकिंग अभियान चाहे ज़ब शुरू हो जाता पर अवैध तौर पर सड़कों पर यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए दौड़ रहे ऑटो वाहनों पर नहीं जाती जबकि क़स्बा शाहपुर मुख्य बस स्टैंड में इन अवैध ऑटो वाहनों की धमाचौकड़ी आये दिन मुख्य मार्ग पर जाम का कारण बनते हैं!और इस बात से शाहपुर पुलिस महकमा भी अनजान नहीं लेकिन इन पर कार्यवाई करने से दोनों ही जिम्मेदार महकमे गुरेज करते नजर आते हैं!जिसकी हकीकत सड़कों पर बिना कागजों के धड़ल्ले से दौड़ रहे ऑटो वाहन बयां कर रहे हैं

