आंगनबाड़ी में भर्ती के नाम पर 50 हजार की वसूली, वीडियो वायरल होने के बाद बैगा युवती ने कलेक्टर से की शिकायत कार्रवाई की मांग - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आंगनबाड़ी में भर्ती के नाम पर 50 हजार की वसूली, वीडियो वायरल होने के बाद बैगा युवती ने कलेक्टर से की शिकायत कार्रवाई की मांग

राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 16 जनवरी,डिंडौरी जिले के समनापुर विकासखंड से आंगनबाड़ी भर्ती में हुए भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। बैगा बाहुल्य ढाबा गांव की रहने वाली बैगा युवती अंजना धुर्वे ने कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

अंजना धुर्वे ने बताया कि उसने आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि भर्ती कराने के नाम पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हेम सिंह ने उससे 60 हजार रुपये की मांग की। युवती ने 50 हजार रुपये हेम सिंह को दे दिए। इस लेन-देन का एक वीडियो भी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसकी पुष्टि खुद पीड़ित युवती ने की है। युवती ने पहले भी कलेक्टर से इस मामले की शिकायत की थी, लेकिन अब आरोप है कि शिकायत वापस लेने के लिए उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।


पीड़िता का कहना है कि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ-साथ कुछ कर्मचारियों द्वारा भी उसे धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा है। परेशान होकर पीड़ित बैगा युवती ने दोबारा कलेक्टर से शिकायत की है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन में युवती ने लिखा है कि वह मानसिक रूप से इतनी परेशान हो चुकी है कि उसका जीना मुश्किल हो गया है।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।