धर्मपुरी महराज जी का किसलपुरी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

धर्मपुरी महराज जी का किसलपुरी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत


 आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 16 जनवरी, डिंडोरी जिले के ग्राम किसलपुरी पहुंचे मां नर्मदा जी के अनन्य भक्त श्री  धर्मपुरी महाराज जी  जिनका ग्रामीणों ने रास्ते पर फूल बिछा गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत कर , ग्रामीणों ने धर्मपूरी महराज जी के दर्शन कर धर्मलाभ अर्जित किए,, ,,,,,,धर्मपुरी महराज जी हाथों के बल मां नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं,,,,,, अद्वितीय नर्मदा परिक्रमा करते हुए धर्मपूरी महराज जी अमरकंटक से हाथों के बल नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं,  ,,   और उनका आगमन ग्राम किसलपुरी में  हुआ,धर्मपुरी महराज जी के हाथों के बल नर्मदा परिक्रमा के जिसमें सभी मां नर्मदा तट के निवासीओ को उनके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा हे, ऐसी विहंगम परिक्रमा विरले ही मानव जीव कर पाते हैं। निश्चित रूप से सनातन धर्म (हिंदू धर्म )के ध्वजवाहक  धर्मपुरी महाराज जी का भव्य एवं दिव्य स्वागत आज किशलपुरी के नागरिकों द्वारा किया गया , हिंदू धर्म के अनुयायी संत महात्मा श्री धर्मपुरी  महाराज जी का आज  ग्राम में प्रवेश करते ही सभी ग्रामवासी मां नर्मदा जी के जयकारे लगाते हुए उनका स्वागत फूल बिछा वा गाजे बाजे के साथ किया गया ,

  महान संत धर्मपुरी महराज जी आज किसलपुरी में सरपंच के घर के पास रात्रि विश्राम कर कल सुबह आगे की परिक्रमा के लिए प्रस्थान करेंगे,, 


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।