शाहपुर कस्बा में हुआ विराट हिन्दू सम्मेलन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शाहपुर कस्बा में हुआ विराट हिन्दू सम्मेलन


श्री महंत गिरी ( बच्चू बाबा ) के मुख्य अतिथिय में हुआ संम्पन

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 27 जनवरी, कस्बा में हिन्दू सम्मेलन में पधारे गुरु दत्तात्रेय विजयतेतराम श्री पंच दशनाम जूना अखाडा श्री महंत गिरी ( बच्चू बाबा )सिद्ध स्थान अमोलेश्वर धाम हिन्दू सम्मेलन के आरंभ से पहले प्राचीन बूढ़ी माई मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ देवी की पूजा अर्चना की तपश्चात बैंडबाजों के साथ हिन्दू सम्मेलन में आये हुंदूवादी संगठन के कार्यकर्त्ता एवं सनातनी महिला पुरुष का जन सैलाब पंचयत प्रांगण सम्मेलन स्थल पर पहुंचा जहाँ महंत गिरी ( बच्चू बाबा जी )ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को जाति, धन या भाषा के आधार पर नहीं आकां जाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि यह देश सभी का है!बाबा जी ने कहा कि सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण की जिम्मेदारी की जिम्मेदारी और अनुशासित नागरिक जीवन का आह्वान किया तथा लोगों से मतभेदों से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र राष्ट्र के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया महंत गिरी श्री बच्चन जी महाराज ने कुटुंब प्रबोधन के बारे में रामकृष्ण परमहंस को याद करते हुए कहा जात नहीं देखना बात नहीं देखना पैसा और भाषा भी नहीं देखना सब अपने हैं! पूरे भारतवासी अपने हैं मैं भी इसी को मानता हूं आजकल घर में भी गप सप बंद हो गई इसलिए सप्ताह में एक दिन अपने घर में सब साथ रहिए भजन करिए और फिर मां के हाथ का भोजन करना यह मेरा देश है मैं भारतवासी हूं तो यह हिंदुओं का देश है हमारे देश की परंपरा में ऐसे चरित्र हैं! जिन्होंने जी के दिखाया आदेश नहीं देना कोई सहमति बने तो अपने घर में लागू करना सम्मेलन विशेष रुप से ये उपस्थित रहे।

हिंदू सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर बिहारी लाल  द्विवेदी द्वारा पांच परिवर्तन विषय पर पहली विषय कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से जोड़ने की बात कही सब शक्ति संगम कार्यक्रम में कुटुंब प्रबोधन की ज्यादा से ज्यादा महत्व देने की बात कही 100 का बोध के अंतर्गत सौभाषा पर गर्व करें सो वेशभूषा की बात कही स्वयं की संस्कृति पर गर्व हो इसका सम्मान करें सामाजिक समरसता के अंतर्गत समाज में समानता को भावना को बनाने के लिए प्रेरित करें समाज में समरसता का भाव जागृत करें नागरिक करतबोध के अंतर्गत कहा प्रतीक नागरिक को अपने देश समाज के प्रति अपने कर्तव्य को हमेशा देश को सबसे ऊंचा रखें पर्यावरण विषय के लिए कार्य करना अत्यंत आवश्यक है वृक्षारोपण करें रासायनिक का उपयोग बंद करें आदि विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।