राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 9 जनवरी, क़स्बा शाहपुर बनवासी मोहल्ला हनुमानताल के किनारे नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली की भव्य प्रतिमा की विधि - विधान से प्राण - प्रतिष्ठा की गई, जिससे समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा! सुबह से ही यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रो का उच्चारण शुरू हो गया था और आचार्य पंडित रामायण गौतम वृंदावन धाम एवं पंडित राधेश्याम चतुर्वेदी जी
के नेतृत्व में विशेष पूजा अर्चना की गई प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व हनुमान जी की प्रतिमा को फूलों और ध्वजाओं से रथ पर विराजमान कर भव्य शोभायात्रा कस्बे में निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धांलुओं ने भाग लिया! नवनिर्मित मंदिर परिसर में तीन दिवसीय यज्ञ का समापन हुआ जिसमें पूर्णाहुति और हवन किया गया शुभ मुहूर्त( सुबह 09:39 से 11:17 बजे तक)
में विशेष मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति में प्राणों का संचार किया गया, जिससे प्रतिमा जीवंत हो उठी! सभी भक्तों के लिये विशाल भंडारे का आयोजन कन्या भोजन के पश्चात् किया गया जिसमें प्रसाद वितरण किया गया!

