आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 24 जनवरी,डिंडोरी जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरिया एक बार फिर पंचायत भवन निर्माण में कथित अनियमितताओं को लेकर चर्चा में है। ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर आपसी सांठगांठ कर नियमों को दरकिनार करने तथा बिना कार्य कराए राशि आहरण के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अतरिया (पोस्ट चांदरानी, थाना समनापुर, जिला डिंडोरी) के सरपंच संतोष मरकाम और सचिव राजेंद्र दास के विरुद्ध ग्रामीणों ने लिखित शिकायत प्रस्तुत की है। शिकायत में आरोप है कि पंचायत भवन निर्माण कार्य में बिना ग्रामसभा की स्वीकृति और आवश्यक जानकारी दिए पंचायत खाते से राशि निकाली गई। ग्रामीणों का कहना है कि आहरित राशि का उपयोग वास्तविक निर्माण कार्य में हुआ या नहीं, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इस तरह की प्रक्रिया नियमों के विपरीत है और इससे पंचायत निधि के दुरुपयोग की आशंका उत्पन्न होती है। उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र की चांदरानी पंचायत में भी पूर्व में सरपंच-सचिव पर बिना कार्य कराए राशि निकासी के आरोप लग चुके हैं, जिससे पूरे विकासखंड में पंचायत कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जिले में नरेगा सहित अन्य शासकीय योजनाओं में शिकायतों की बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। समय रहते निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामीण विकास योजनाओं पर जनता का भरोसा कमजोर होगा।
ग्रामीणों ने कलेक्टर और संबंधित विभाग से मांग की है कि मामले की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने पर सरपंच-सचिव के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।




