आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 15 जनवरी,कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ. मनोज पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्याम सिंह सिंगौर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, डॉ. राजकुमार डोंगरे (जिला टीकाकरण अधिकारी), डॉ. जयश्री मरावी (जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2), डॉ. मनोज उरैती (जिला क्षय अधिकारी) सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तर से समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बी.पी.एम., बी.ई.ई. एवं बी.सी.एम. उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 01 अप्रैल 2025 से दिसम्बर 2025 की अवधि में संचालित प्रमुख कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें ए.एन.सी. पंजीयन, सीवियर एनीमिया, पी.आई.एच. प्रबंधन, टीकाकरण, पोषण पुनर्वास केन्द्र, परिवार कल्याण, आयुष्मान कार्ड, मातृ एवं शिशु मृत्यु, सिकल सेल एनीमिया तथा टी.बी. नियंत्रण कार्यक्रम शामिल रहे।
समीक्षा के दौरान जिन विकासखण्डों में लक्ष्यानुसार उपलब्धि कम पाई गई, वहां के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। साथ ही सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रदत्त लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर ने निदेर्शित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। अधिकारी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

