आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 15 जनवरी, आज जिले में अवैध रूप से चिकित्सा कार्य करने वाले झोला-छाप चिकित्सकों के विरुद्ध सघन कार्यवाही की गई। इसी क्रम में ग्राम रुसा में संचालित एक क्लीनिक की जांच के दौरान डॉ. अरुण चन्द्र बाला की डिग्री होम्योपैथी पाई गई, जबकि उनके पास एलोपैथिक दवाएं पाई गईं। नियमों के उल्लंघन पर एलोपैथिक दवाओं को जप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई तथा क्लीनिक को सील किया गया।
यह कार्यवाही नायब तहसीलदार करंजिया शैलेश गौर, हल्का पटवारी विजय श्रीवास्तव, नंदकुमार परस्ते, शैलेन्द्र सिंह मार्को, कोटवार वीरेंद्र पड़वार एवं मेडिकल विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

