आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 20 नवम्बर,शहपुरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुरा काजल जावला शहपुरा ने शनिवार की सुबह दविष देते हुये तीन हाईवा क्रमांक एमपी 52 जीए 0711,एमपी 52एच 0188 और एम पी 52 एच 0475 को अबैध रेत परिवहन के आरोप में जप्त किया है। तीनो वाहनो पर ओव्हर लोड परिवहन जानकारी प्राप्त हुई है। जिसे आगामी कार्रवाई के लिये खनिज विभाग भेजा जावेगा । जानकारी के मुताबिक एसडीएम शहपुरा काजल जावला और तहसीलदार अम्रत लाल धुर्वे ने भ्रमण के दौरान सुबह पांच बजे के करीब नगर से 10 किलोमीटर दूर स्थित उमरिया रोड पर रयपुरा ग्राम के नजदीक तीन हाईवा की जांच की, जिसमें तय मात्रा से अधिक रेत भरी हुई थी जिसके बाद एसडीएम और तहसीलदार ने मौके पर जप्ती पंचनामा तैयार कर कार्रवाई के लिए जिले में माईनिंग को केस भिजवाया जावेगा ।
Home
Unlabelled
अवैध रेत परिवहन करते हुए तीन हाईवा जप्त किये
अवैध रेत परिवहन करते हुए तीन हाईवा जप्त किये
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
