भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 20 नवंबर,डिंडौरी के महिला थाना में बड़ी संख्या में पारिवारिक विवाद के चलते मिली शिकायतों पर महिला थाना में आज दोनों पक्षो को बुला कर समझाइश देने और परिवार में हो रही अनबन को समाप्त करने के के उद्देश्य से कार्यवाही की गई आज देखा गया कि अधिकतर मामले पति पत्नी के बीच छोटी छोटी बातों को हो रहे विवाद के कारण लोगे के घर टूटने की स्थिति में थे जिन्हे महिला थाना प्रभारी नर्मदा मरकाम ने और महिला थाना स्टाफ ने समझाइश दी वही कुछ को अगली पेशी दे कर समय दिया गया जिन परिवारों के मामले में दोनों पक्ष किसी भी बात के लिये राजी नही थे उन्हें न्यायालय की शरण जाने की समझाइश दी गई ।
