आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 26 जनवरी 2022,डिंडोरी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार की शाम दसरथ सिंह राठौर का प्रथम ग्रह ग्राम आगमन के दौरान ग्राम बिछिया के ग्रामीणों द्वारा बैंड बाजे और आतिशबाजी कर आत्मीय स्वागत के लिए पूरा ग्राम सड़को में उमड़ पड़ा।
ग्रामीणों की माने तो उनकी वर्षो पुरानी मांग समाज के व्यक्ति को उचे पद भाजपा द्वारा दिये जाने पर पूरी हुई।
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व आदिवासी कद्दावर नेता ओमप्रकाश धुर्वे,ने दसरथ सिंह राठौर का फूल मालाओं से स्वागत किया और उज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का ध्यान रखती है । और हमेशा कार्यकर्ताओ को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है उसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष परसराम नागेश और महेश धूमकेती का भी माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर नगर परिषद डिंडोरी अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेंसा गरीबों को हक दिलाने का काम करती है आज गांव गांव प्रधानमंत्री आवास योजना का हितग्राही लाभ ले रहे हैं एवं अनेकों योजनाएं संचालित है इसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है । पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आभार व्यक्त करते हुए कहां की भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय विष्णु दत्त शर्मा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा एवं भारतीय जनता पार्टी जिला डिंडोरी के सभी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों ने मुझ पर भरोसा जताया है उस भरोसे पर पूर्णतःखरे उतरने की कोशिश में हमेशा आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा एवं समस्त जिले में पिछड़ा वर्ग के सभी भाइयों बहनों का सम्मान करते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा मेरे ग्राम में पधारे समस्त अतिथियों का आसपास क्षेत्र से आए जेष्ठ-श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का एवं भारी संख्या में ग्राम के उपस्थित सभी माताएं बहनों का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार आप सभी का आशीर्वाद स्नेह प्यार सदा मुझ पर बना रहे। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला महामंत्री जयसिंह मरावी,आदिवासी भाजपा नेता महेश धूमकेती,परसराम राठौर समाज के जिला अध्यक्ष ओ, एस चंदेल पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कृष्णा परमार,भाजपा डिंडोरी मंडल अध्यक्ष लक्षमण सिंह राठौर, अमरपुर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा, भाजपा युवा नेता राजेश कुशराम,राकेश भलावी,राम मिलन राठौर, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश पाराशर ,नंदू कुमार वनवासी, पंडित दिनेश तिवारी, नंदकिशोर उचेहरा, सुरेश राजपूत, मोहन सिंह ठाकुर ,सहित बड़ी संख्या में राठौर समाज के वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी महिला बुजुर्ग बच्चे कार्यक्रम को शोभा बढ़ाते हुए शामिल हुए।वही कार्यक्रम का आयोजन बूथ क्रमांक 172 प्राथमिक शाला बिछिया में आयोजित किया गया।