ग्राम पंचायत अझवार में ग्राम सभा की बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम पंचायत अझवार में ग्राम सभा की बैठक

ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 26 जनवरी 2022, मंगलवार को ग्राम पंचायत अझवार में पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा के नोडल अधिकारी कमल सिंह mpwको नियुक्त किया गया।ग्राम सभा में वृद्ध एवम् निशक्त जनो की विभिन्न पेंशन योजनाओं पर चर्चा की गई। बाल हितैषी एवम् महिला सशक्तिकरण के बारे में भी चर्चा हुई।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में भी बताया गया।साथ ही पेयजल  स्रोतों के संवर्धन रख रखाव वा उनके आसपास साफ सफाई रखें जाने के संबंध में भी चर्चा की गई।साथ ही शासन को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्राम पंचायत के सरपंच भगत सिंह संडिया के द्वारा जानकारी दी गई।आज की बैठक नोडल अधिकारी कमल सिंह  mpw ने बताया कि कोविड टीका करण से ही कोराना से बचा जा सकता है । अतः सभी आयु वर्ग के अपना टीका करण अवश्य कराएं।उप स्वास्थ्य केंद्र ( हेल्थ वेलनेस )के सी, एच, ओ,सरिता वारेन ने बताया कि हमारे द्वारा गर्भवती,धात्री, माताओं एवम् बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाता है।साथ ही केंद्र में आने वाले सभी मरीजों का उचित इलाज किया जाता है उनके द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार करने कहा गया।ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न शासकीय सेवाओं के अधिकारी, कर्मचारी,जो ग्राम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनसे अपने ड्यूटी टाइम पर अपने,अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने की बात कही गई। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।