 |
घटिया हैंडवाश यूनिट
|
ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी,मंगलवार 25 जनवरी 2022,अझवार,क्षेत्र में शासकीय भवनों में बनाए गए हैंडवाश यूनिट अनुपयोगी साबित हो रहे है, स्कूलों,आंगनवाडी केंद्रो,स्वास्थ्य केंद्रों,आदि में जो हैंडवाश यूनिट बनाए गए है, जो काफी घटिया और अमानक स्तर के बनाए गए है,बस इंटो से जोड़कर एक नमूना सा बना दिया गया है,ना ही प्लास्टर लगाया गया है, न ही उन्हें सुसज्जित करने के लिए उन पर टाइल्स लगाई गई है, व अन्य बेसिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया और संबंधितों के द्वारा कार्य की अंतिम आकर दे दी गई है,
उललेखनीय है कि कारोना संक्रमण से बचाव,तथा ग्रामीणों ,एवम् बच्चो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देश पर इन हैंडवाश यूनिटों का निर्माण किया जा रहा है,पर सही गुणवत्ता पूर्ण निर्माण ना होने से बच्चों तथा ग्रामीणों के लिए यह अनूपयोगी साबित हो रहे हैं पूरे क्षेत्र में हैंडवाश यूनिट ऐसे ही बने है,जिनका उपयोग उनके घटिया निर्माण के कारण छात्र सहित अन्य लोग नहीं कर पा रहे हैं। अतः इन घटिया हैंडवाश यूनिटों की जांच कर सही गुणवत्ता पूर्ण ढंग से बनाया जाए।जिससे इनका इस्तेमाल किया जा सके।