PWD विभाग की शाहपुर से किसलपुरी पहुंच मार्ग बदहाल अवस्था में - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

PWD विभाग की शाहपुर से किसलपुरी पहुंच मार्ग बदहाल अवस्था में


राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
,
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 25 जनवरी 2022,मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अपने हर बजट शेशन में प्रदेश की सड़कों के लिए भारी भरकम बजट प्रस्तुत किया जाता है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के सुस्त रवैये के कारण आज भी प्रदेश की बहुत सी सड़कें जिनका रखरखाव पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किया जाता है, आज भी बदहाल अवस्था में पड़ी हुई है ,एक ऐसा ही ताजा मामला डिंडोरी जिले का आया है, जहां डिंडोरी से लगभग 13 किलोमीटर दूर बसे ग्राम पंचायत शाहपुर से किशलपुरी की ओर जाने वाला पीडब्ल्यूडी मार्ग, जो लगभग 22 किलोमीटर लंबा है ,(जो जबलपुर टू डिंडोरी एवं मंडला टू डिंडोरी दो नेशनल हाईवेयों को जोड़ता है) बदहाल अवस्था में पड़ा हुआ है!ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लगभग 2 वर्षों से यह मार्ग बदहाल अवस्था में पड़ा हुआ है, सड़क में बड़ी-बड़ी गिट्टी निकल आयी हैं, यहां वाहन चलाना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी बड़ा मुश्किल होता है!
       गौरतलब है कि ग्रामीणों के द्वारा जनसुनवाई में उपरोक्त मार्ग के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन pwd विभाग के द्वारा  आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, ग्राम पंचायत पलकी से ग्राम पंचायत मुड़िया कला के बीच लगभग 5 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जबकि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा पिछले 2 वर्षों से मरम्मत के नाम पर केवल गड्ढों पर मिट्टियां और मुरूम भरकर खानापूर्ति की जा रही है!
 इनका कहना है-:
हमारे विभाग द्वारा तीन योजनायों में इस सड़क का प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन कोई स्वीकृति नही मिल पा रही है जैसे ही स्वीकृति मिलती है कार्य को पूरा किया जायेगा!
            कार्यपालन यंत्री PWD डिंडोरी
              संतोष सिंह ठाकुर

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।