जन विरोधी शराब नीति के संबंध में महिला कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्ट्रेट सौप - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जन विरोधी शराब नीति के संबंध में महिला कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्ट्रेट सौप

आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 25 जनवरी 2022,मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति अर्चना जयसवाल के निर्देश पर मध्यप्रदेश भाजपा सरकार द्वारा जन विरोधी शराब नीति के संबंध में सोमवार को महिला कांग्रेस डिंड़ौरी अध्यक्ष श्रीमती संतोषी रामजी साहू के द्वारा रानी दुर्गावती प्रतिमा के पास मौन धरना प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन  कलेक्ट्रेट डिंड़ौरी में तहसील दार विसन सिंह को सौपा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती संतोषी रामजी साहू ने कहा कि प्रदेश में महिला पर आत्याचार हो रहें है वहीं दूसरी ओर शराब दूध की तरह गांव गांव बेंची जा रहीं हैं मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार की जगह शराब पिलाने का ऑफर दे रही हैं युवा बेरोजगार हो गया हैं लेकिन सरकार शराब बेचने के लिए मनमाफिक नीति बनाकर नशेड़ी बनाने का काम कर रहीं हैं इससे महिलाओं पर आत्याचार बढ़ेगा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती  ने शराब बंदी को लेकर घोषणा की थी कि 15 जनवरी तक शराब बंद नहीं होता है तो उमा भारती आंदोलन करेंगी मैं तो कहती है महिला कांग्रेस के आंदोलन में आ जाये महिला कांग्रेस आपका साथ देंगी अगर मांग नहीं माने गई तो महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी ज्ञापन में उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जन विरोधी शराब नीति घर घर दारू, घर घर बार बनाने जा रही, मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार शराब से एक्साइज ड्यूटी को कम करके अंग्रेजी शराब के दाम कम कर रहीं हैं, यह प्रदेश की महिलाओं के साथ धोखा है! आज भीषण महंगाई से महिलायें पीड़ित हैं लगातार बढ़ रही महंगाई ने परिवार की आर्थिक कमर तोड़ कर रख दी हैं, महिलाओं का घर चलना मुश्किल हो गया है प्रदेश में महिलाओं के साथ आत्याचार बढ़ रहे है और सरकार शराब के दाम कम कर रहीं हैं जबकि महामहिम जी सरकार को रसोई गैस पेट्रोल डीजल रोजमर्रा की वस्तुओं पर राहत देनी चाहिए जिससे आम जन को महंगाई से राहत मिल सके मध्यप्रदेश सरकार की महिला विरोधी शराब नीति से महिलाओं पर आत्याचार बढ़ेंगे! 
 महिला कांग्रेस की मांग मध्यप्रदेश सरकार की महिला विरोधी शराब नीति को रद्द कर महिलाओं की हितों की रक्षा कि जाये!
इस अवसर पर महिला कांग्रेस शहपुरा ब्लाक अध्यक्ष रजनी बर्मन, विक्रमपुर अध्यक्ष प्रेमवती धार्वे, गाड़ासरई ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी बाई ठाकुर, ब्लाक उपाध्यक्ष सुमन अयाम, उपाध्यक्ष कमला तेकाम, जिला उपाध्यक्ष तृप्ति परस्ते,आदिवासी कांग्रेस महिला अध्यक्ष वृंदा परस्ते, कमलेश्वरी मसराम, विमलेश्वरी सोनवानी, पविता मसराम, घनिया बाई, प्रेमवती धुर्वे, विमला बघेल, सुमन साहू, सोनती बाई, सुनिता, कलीबाई, राजेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र साहू, गंगा कुड़ापे, विशाल परस्ते, रामकुमार नंदा, जगदीश परस्ते प्रदीप साहू एवं कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे
 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।