ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 28 फरवरी,अझवार,क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। शातिर चोरों के हौसले बुलंद हैं।ऐसा ही एक मामला डिंडोरी जिला अन्तर्गत थाना शाहपुर के अझवार ग्राम का आया है जहां अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े छतीसगढ़ी गायक कृष्णा कवराई के पैतृक मकान में ताला तोड़कर घर में रखी नगदी, गहने जेवरात , कांसे पीतल के बर्तन,तथा अनाज ले कर फरार हो गए।प्राप्त जानकारी अनुसार आज सोमवार को घर के लोग पंचायत में काम करने गए थे। और घर में जो उनकी बहू थी वह घर के सामने वाले कुआ में कपड़े धोने गई थी।इसी बीच मौका देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।कपड़े धो कर घर लौटने पर अनाज बिखरा हुआ देखा, और दीवान पेटी का ताला टूटा हुआ देखकर घर वालो को सूचना दी गई। ग्रामीण भी दोपहर में दिन दहाड़े चोरी हो जाने की खबर सुनकर हैरान रह गए।जिसकी सूचना तत्काल परिजनों के द्वारा शाहपुर पुलिस को दी गई।शाहपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, और आवश्यक कार्यवाही कर मामले की जांच करने में जुटी है।
