भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,सोमवार 28 फरवरी,पुलिस अधिक्षक संजय सिंह द्वारा नेशनल गोल्ड मेडल ब्राउस मैडम प्राप्त करने वाला खिलाड़ी ललित सिह सैयाम पिता वीर सिंह सैयाम ग्राम नेवशा पोङी जिला ङिङोरी का खिलाड़ी है ललित सिंह सैयाम ने छत्तीसगढ़ मे आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जिला ङिङोरी को गोल्ड मेडल एव ब्राउस मेडल पर कब्जा करने पर पुलिस अधिक्षक संजय सिंह द्वारा गरीब और मेहनती खिलाड़ी के वर्ष भर खर्च उठाने का वादा किया गया था ललित सिंह सैयाम की कोलेज की पढाई के साथ साथ सपोर्ट मे जो भी खर्च होगा उसका खर्च महोदय जी द्वारा ललित सैयाम का किया जाएगा।इस बात से ललित बहुत खुश है कि पुलिस अधिक्षक द्वारा ललित सैयाम को मैडलीन मारने के बाद लगातार उसको जिस चीज की कमी होती उसे आफिस मे बुला कर देते थे आज दिनांक 28/02 /2022 को प्रायोगिक परीक्षा कापी ,नामांकन फीस ,स्पोर्ट रनिंग शूज एव हाफ पेन्ट आदि की व्यवस्था की जिसे पाकर ललित सैयाम का चेहरा खिल उठा।
जिला खेल प्रशिक्षक आरती द्वारा बताया गया कि ललित सिंह सैयाम एक मेहनती एव होनहार खिलाड़ी है उसके पास टेलेनट की कमी नही है मेरे द्वारा जो वर्क दिया जाता पूरी लगन के साथ करता है ललित 15 किलो मीटर दूर से एथलेटिक्स की प्रैक्टिस करने के लिए बस मे एव साईकिल चला कर अपनी प्रैक्टिस करने के लिए अपनी कोच आरती सोधिया के पास आते है ।ललित अपनी पढाई अपने पसंद के कोलेज मैकलसुता महाविद्यालय ङिङोरी से कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य भी ऐसे होनहार खिलाड़ी के लिए खुशी जाहिर कर रहे है जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया द्वारा यही प्रायास रहा है कि खिलाड़ी देश प्रदेश एव जिले को गोरावित करते रहै ।पुलिस अधीक्षक के इस सराहनीय कार्य पर जिले वासियो ने ढेरसारी शुभकामनाएं और बधाई दी है
